Modi Cabinet Expansion: इसी सप्ताह हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, इन नेताओं को मिल सकती है जगह
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में बड़े बदलाव की संभावना है. इसी हफ्ते मोदी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मोदी कबिनेट का विस्तार 7 या 8 जुलाई को हो सकता है और इस दौरान संतोषजनक काम न करने वाले मंत्रियों को हटाया जा सकता है. पीएम मोदी इस बाबत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा कर चुके हैं. इस विस्तार में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) को पद दिया जा सकता है. Uttarakhand: मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में आए Pushkar Singh Dhami, कैबिनेट मंत्रियों की पहली बैठक में लिए ये अहम फैसले.

माना जा रहा है कि कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार तो मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में एनडीए की गठबंधन सहयोगी जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के नेताओं को भी जगह दी जा सकती है. मोदी सरकार-2 के गठन को दो साल से अधिक समय बाद होने जा रहा है.

बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठन में ऐसे लोगों को जगह देना चाह रही है जो पार्टी का मजबूती से पक्ष रख सकें क्योंकि वर्तमान में महंगाई, कोरोना, राम मंदिर जैसे ऐसे मसले हैं जिन पर कई दफा पार्टी का पक्ष कमजोर पड़ता नजर आता है.

इन नेताओं को मिल सकती है जगह

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी कैबिनेट को 19-20 नए चेहरे मिल सकते हैं. मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, वरुण गांधी, संतोष कुशवाहा, जामयांग सेरिंग नामग्याल, लॉकेट चटर्जी को जगह मिल सकती है. इसके अलावा चर्चा में एलजेपी नेता पशुपति पारस का नाम भी शामिल है.