PM Wi-Fi: केंद्र ने देश में पीएम-वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस को दी हरी झंडी, भारत में खुलेंगे 1 करोड़ डाटा सेंटर
कृषि कानून को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई है. इस बैठक में कई मसलों पर चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह बैठक हुई है. सरकार के फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर ने दी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार देश में एक करोड़ डाटा सेंटर खोलने जा रही है. कैबिनेट ने इसे प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस नाम दिया है.
नई दिल्ली, 9 दिसंबर. कृषि कानून (Farm Bills 2020) को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई है. इस बैठक में कई मसलों पर चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में यह बैठक हुई है. सरकार के फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर ने दी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार देश में एक करोड़ डाटा सेंटर खोलने जा रही है. कैबिनेट ने इसे प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस (PM Wi-fi Access Network Interface) नाम दिया है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है देश के डिजिटल सशक्तिकरण और देश को डिजिटली मजबूत करने का. इसी क्रम में PM WANI (प्रधानमंत्री वाय-फाय एक्सेस इंटरफेस) देश में वाय-फाय के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है. यह भी पढ़ें-Modi Cabinet Decisions: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, MSME को 20 हजार करोड़ लोन के प्रस्ताव को मंजूरी
ANI का ट्वीट-
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसके तहत सबसे पहले एक PDO (पब्लिक डाटा ऑफिस) खोला जाएगा. इस पब्लिक डाटा ऑफिस के लिए न कोई लाइसेंस होगा न कोई रजिस्ट्रेशन न ही कोई फीस. PDA (पब्लिक डाटा एग्रीगेटर) का काम है PDO का ऑथराइजेशन और अकाउंटिंग देखना. पब्लिक बूथ से बड़ी क्रांति ये होगी. गांव-गांव में लोगों के पास वाय-फाय होगा. PM WANI डिजिटल बदलाव का बहुत बड़ा उपकरण बनने वाला है.