Modi Cabinet 2.0: उत्तर प्रदेश से पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, संजीव बालियान, जनरल वीके सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति और महेंद्र नाथ पांडेय को मिली जगह
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी की सरकार फिर से बन गई. दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना पद ग्रहण कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बीच जाहिरा तौर पर विचार विमर्श के साथ ही तेज गति वाले घटनाक्रमों के आज के खास दिन है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी की सरकार फिर से बन गई. दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना पद ग्रहण कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बीच जाहिरा तौर पर विचार विमर्श के साथ ही तेज गति वाले घटनाक्रमों के आज के खास दिन है. इसी के साथ पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार भी हुआ. बता दें कि मोदी के शपथ ग्रहण में इस बार देश-विदेश के करीब 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, जनरल वीके सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालियान और महेंद्र नाथ पांडेय को शामिल किया गया है. बीजेपी को कड़ी टक्कर के बीच भी यूपी ने इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को 62 और अपना दल (एस) को दो सीटें दी हैं. जिसके बाद मायावती और अखिलेश भी फ्लॉप हो गया.
बता दें कि साल 2014 में मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में उत्तर प्रदेश के मंत्रियों को सबसे अधिक मौका मिला था. जिनमे पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, मेनका गांधी, कलराज मिश्रा, मनोज सिन्हा, पूर्व जनरल वीके सिंह, महेश शर्मा, शिवप्रताप शुक्ला, साध्वी निरंजना ज्योति, अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल थीं.