झारखंड मॉब लिंचिंग: युवक की मौत पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा-BJP ने मुसलमानों के खिलाफ फैलाई नफरत
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. झारखंड में एक मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर लगातार तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. यहां के खरसवां में चोरी करने के शक में भीड़ ने मुस्लिम युवक पर जमकर हमला किया. बताना चाहते है कि पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ ने उसकी 18 घंटे से ज्यादा पिटाई की. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान 24 साल के तबरेज अंसारी (Tabrez Ansari) के रूप में हुई है. इस मामले में अब राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आ रही है.  भीड़ युवक को जय श्रीराम बोलने के लिए मजबूर कर रही थी.

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इन घटनाओं के लिए राज्‍य सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है इसके पीछे राज्‍यों की भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्‍मेदार हैं. यह भी पढ़े-झारखंड: चोरी के शक में मुस्लिम युवक की पीट पीटकर की हत्या, 'जय श्रीराम' का नारा लगवाया

युवक की मौत पर हमला बोलते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि देश भर में मुसलमानों के खिलाफ इस प्रकार की नफरत फैलाई जा रही है. यह सब राज्‍य सरकारों की शह पर हो रहा है. ऐसे में यह सब रुकने वाला नहीं है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि 2014 से 2019 के बीच ऐसे कई वाकये सामने आए हैं, अब सरकार दोबारा बनने के बाद फिर इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

बता दें कि झारखंड (Jharkhand) की इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स तबरेज अंसारी को डंडे से मार रहा है. भीड़ उससे 'जय श्रीराम' और 'जय हनुमान' बोलने को कह रही है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया है.