प्लास्टिक बैन पर बिफरे राज ठाकरे, कहा-जुर्माना ना भरे लोग, बीजेपी सरकार पर कसा तंज
प्लास्टिक पर प्रतिबंध: राज ठाकरे ने जनता से कहा जुर्माना ना भरे (Photo Credit-Facebook/File Photo)

मुंबई: महाराष्ट्र में 23 जून से प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने एक बड़ा बयान दिया है. बता दे कि राज ठाकरे ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही एमएनएस प्रमुख ने प्लास्टिकबंदी को लेकर राज ठाकरे ने लोगों से अपील की है की वो जुर्माने की रकम को ना भरे और इसके साथ ही सरकार से भी अपील की है की वो पहले प्लास्टिक के पर्याय उपलब्ध कराये.  बताना चाहते है कि फडणवीस सरकार के राज्यव्यापी प्लास्टिक प्रतिबंध से करीब 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा और इससे करीब 3 लाख रोजगार प्रभावित हुए . प्लास्टिक विनिर्माण उद्योग ने यह आशंका व्यक्त की है. राज्य सरकार ने कैरी बैग्स और थर्मोकोल सहित प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

राज ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया कि इलेक्शन के लिए पैसे उगाही करने के लिए राज्य में प्लास्टिक बैन किया गया है. साथ ही राज ने यह भी कहा कि सरकार साफ करे की प्लास्टिक बैन का फैसला एक विभाग का है या सरकार का?

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने पिछले 23 मार्च को राज्य में पूर्ण प्लास्टिक बंदी को लेकर अधिसूचना जारी की थी. वही ब्रांडेड दूध के पैकेट, बोतलबंद पानी, ब्रांडेड फूड, जूस के पैकेट, ब्रांडेड शर्ट, ड्रेस, तेल, कोला बोतल को बैन से बाहर रखा गया है.

इसके साथ ही प्लास्टिक एवं थर्माकोल के उत्पाद बेचने या इस्तेमाल करते पाए जाने पर महाराष्ट्र नॉन बायोडिग्रेबल गार्बेज कंट्रोल एक्ट के तहत पहली बार पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना, दूसरी बार पकड़े जाने पर दस हजार और तीसरी बार पकड़े जाने पर 3 महीने की जेल एवं 25 हजार रुपये जुर्माना चुकाना पड़ेगा.