
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के विधानसभा में उस समय अध्यक्ष सतीश महाना काफी नाराज हो गए, जब किसी विधायक ने गुटखा खाकर थूंक दिया. इसके बाद उन्होंने खुद खड़े रहकर इसको साफ़ करवाया.इस घटना से वे काफी नाराज दिखाई दिए. उन्होंने विधायकों को चेतावनी दी है कि जिसने भी इसे किया है, वह खुद सामने आ जाएं नहीं तो वे उसे बुलाएंगे. इस दौरान वे सफाई करवाते कह रहे है की ये मेरी इज्जत नहीं है, सभी की इज्जत है, एक व्यक्ति के कारण मैं सभी की इज्जत कैसे जाने दूं.
इस दौरान वे कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश देते है कि इसका पता लगाईये कि ये किसने थूंका और कारपेट के उनसे पैसे लीजिये. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @journalistspsc नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में नया विधानसभा भवन बनाया … – Latest Tweet by IANS Hindi
यूपी की विधानसभा में विधायक ने गुटखा खाकर थूंका
UP विधानसभा के सदन में एक माननीय विधायक जी ने गुटखा खाकर वहीं थूक दिया.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कहा:“मैने CCTV में उन्हें देखा है और मैं उन्हें अपमानित नहीं करना चाहता लेकिन वो आकर मुझसे मिल लें, कार्पेट का खर्चा माननीय सदस्य से ही वसूला जाएगा”.#UP pic.twitter.com/Ui09qgfOVS
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) March 4, 2025
हरकत से नाराज हुए अध्यक्ष
इस दौरान विधानसभा के बजट सत्र में सदन की कार्यवाही शुरु होते ही महाना ने कहा सदन में एक माननीय सदस्य ने गुटखा खाकर गंदगी फैलाई है.सूचना मिलने पर मैने वीडियो के जरिये उस सदस्य को गंदगी फैलाते देखा है. मै सार्वजनिक रुप से उनका नाम नहीं लूंगा मगर उस सदस्य का दायित्व है कि वह खुद आकर उनसे मिलें. नहीं मिलने की दशा में मै खुद उन सदस्य को बुला लूंगा.
अध्यक्ष सतीश महाना ने दी चेतावनी
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि जहांपर विधानसभा के भीतर ही गंदगी फैलाई गई हो. इस घटना के बाद विधायकों की लापरवाही भी सामने आई है.विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किसी का नाम नहीं लिया और कहा कि मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगा लेकिन जिसने किया है अगर खुद आकर मुझे कह देंगे कि उन्होंने किया है तो ठीक है वरना मैं उन्हें बुलाउंगा.