करुणानिधि की बीमारी के सदमे में 21 DMK समर्थकों की हुई मौतः स्टालिन
एम.करुणानिधि (Photo Credits: PTI)

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नेता और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम.करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने के बाद 21 कार्यकर्ताओं की सदमे से हुई मौत पर पार्टी नेता एम.के. स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर परेशान ना हों और ना ही कोई गलत कदम उठाए. स्टालिन ने एक बयान में पार्टी सदस्यों से ऐसी गतिविधियां नहीं करने का आग्रह किया जो उनकी मौत का कारण बनें. इसके अलावा उन्होंने मृत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनके निधन पर संवेदना जताई है.

स्टालिन ने कहा कि करुणानिधि के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और अभी उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा. इससे पहले कावेरी अस्पताल ने अपने बयान में कहा था कि 'उम्र की वजह से सेहत में आ रही गिरावट को ध्यान में रखते हुए करुणानिधि को कुछ और दिनों तक अस्पताल में ही रखा जाएगा. हालांकि, उनका स्वास्थ्य अब सामान्य है.

डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा, "मुझे यह जानकर गहराई से निराश हुई कि पार्टी के 21कार्यकर्ता करुणानिधी की बीमारी (और अस्पताल में भर्ती) के सदमे को सहन नहीं कर पाए हैं."

गौरतलब है कि रविवार को करुणानिधि की सेहत खराब होने के बाद करुणानिधि को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डीएमके नेता के यहां पहुंचने के बाद से ही कावेरी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में डीएमके के समर्थक जुटे हुए हैं. इस क्रम में ही मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता और राजनेता रजनीकांत ने भी करुणानिधि और उनके परिवार से मुलाकात की थी.