Chandrababu Mets Stalin: दिल्ली एयरपोर्ट पर देर रात चंद्रबाबू नायडू से मिले एमके स्टालिन, सामने आईं तस्वीरें (View Photos)
बुधवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. एमके स्टालिन ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी भी दी है.
Chandrababu Mets Stalin: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद NDA के दो अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी को बिना शर्त अपना समर्थन दे दिया है. इससे तीसरी बार मोदी सरकार के बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस बीच बुधवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. एमके स्टालिन ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी भी दी है.
उन्होंने कहा कि मैंने चंद्रबाबू नायडू को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि हम भाईचारे वाले तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच संबंधों को मजबूत करने में सहयोग करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि वह केंद्र सरकार में दक्षिणी राज्यों की पैरवी करने और हमारे अधिकारों की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
दिल्ली एयरपोर्ट पर देर रात चंद्रबाबू नायडू से मिले एमके स्टालिन
दरअसल, इंडिया गठबंधन वेट एंड वॉच की स्थिति में है. ऐसे में पटना से एक ही प्लेन में बैठकर दिल्ली आए नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात, फिर दिल्ली में चंद्रबाबू नायडू और स्टालिन की मुलाकात चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, नीतीश कुमार और TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान लिया है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस बार सहयोगी दल अपने हिसाब से मंत्रालय की मांग कर सकते हैं.