चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक सरकार पर आरोप लगाया कि जब शहर को जल आपूर्ति करने वाली झीलें सूख रही थीं तब मौजूदा सरकार ने जल संकट को दूर करने में सक्रियता नहीं दिखाई. चेन्नई के जल संकट के समाधान की मांग करते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले स्टालिन ने कहा कि जब शहर में जल की आपूर्ति करने वाली झीलें सूखने लगीं तो सरकार ने कार्रवाई नहीं की.
स्टालिन ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा, "पूरे तमिलनाडु में लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि पानी कहा है? अन्ना द्रमुक सरकार ने राज्य में पेयजल की किसी भी परियोजना को पूरा नहीं किया. पार्टी के अधिकारी मंदिरों में यज्ञ कर रहे हैं, इसलिए नहीं कि बारिश हो, बल्कि इसलिए ताकि उनकी सरकार की रक्षा हो सके."
यह भी पढ़ें : DMK अध्यक्ष एम. के. स्टालिन का बयान, भाजपा विरोधी नारे लगाने वाली युवती के खिलाफ मामला वापस हो
द्रमुक प्रमुख ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो जल परियोजना को लागू करने में हो रही देरी की अनियमितताओं की जांच का आदेश देगी.