पांच राज्यों के आए विधानसभा के चुनाव परिणाम के रुझानों के मुताबिक जहां राजस्थान, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है. वहीं मिजोरम से कांग्रेस के लिए दुःख की बात है कि सूबे में दस साल सत्ता में रहने के बाद कांग्रेस पार्टी को इस बार के विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. यहां पर Mizo National Front (MNF) पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है. इस पार्टी को 40 विधानसभा सीटों के चुनाव में 26 सीटें मिली है और राज्य में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद एमएनएफ पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है.
पार्टी के लिए दुःख की बात है कि राज्य में 10 साल तक सीएम रहे पी.लल थनहवला दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन दोनों ही सीटों से वे चुनाव हार गए. वह चंफाई साउथ और सेरछिप सीट से मैदान में उतरे थे. चंपाई साउथ सीट से उन्हें MNF के टीजे ललनुंतलुआंगा ने हराया. यह भी पढ़े: मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: सीएम ललथनहवला दोनों सीटों से हारे चुनाव
यहां देखें जीतें हुए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
बता दें कि मिजोरम विधानसासभा के 40 सीटों में Mizo National Front (MNF) को 26 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस पार्टी को 5 सीट तो निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 सीटें मिलीं है. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है. यदि बात करें 2013 के विधानसभा चुनाव की तो कांग्रेस पार्टी को 34 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि मुख्य विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी. ज्ञात हो कि मिजोरम पूर्वोत्तर का एक मात्र राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार थी लेकिन इस बार राज्य में उसके हाथ से सत्ता की चाभी फिसल गई है और उसे सिर्फ पांच सीटों से ही संतोष करना पड़ा.













QuickLY