मिशन शक्ति को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया बड़ी उपलब्धि, कहा- पीएम मोदी की इजाजत के बाद 2014 में शुरू हुई प्रक्रिया

जेटली ने ‘मिशन शक्ति’ को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजाजत देने के बाद इसकी प्रक्रिया साल 2014 में शुरू हो गई थी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली (Photo Credits: ANI)

भारत (india) द्वारा अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराए जाने की उपलब्धि पर वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने बुधवार को कहा कि आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. खासतौर से वैज्ञानिकों के लिए, जिन्होंने आज वो क्षमता प्राप्त की जो अभी तक विश्व में केवल 3 देशों के पास थी. जेटली ने ‘मिशन शक्ति’ (Mission Shakti) को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इजाजत देने के बाद इसकी प्रक्रिया साल 2014 में शुरू हो गई थी.

जेटली ने कहा कि ये बहुत समय पहले से हमारे वैज्ञानिकों की इच्छा थी और उनका कहना था कि हमारे पास ये क्षमता है लेकिन उस समय की सरकार हमे ये करने की अनुमति नहीं देती थी. उन्होंने कहा कि हर तरह की लड़ाई के लिए हमें तैयारी करना है और हमारी तैयारी ही हमारी सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि आज जो अंतरिक्ष क्षेत्र की सफलता प्राप्त हुई है, सौ प्रतिशत भारतीय प्रयासों का नतीजा है. इसकी हर चीज का भारत में शोध हुआ और भारत में ही निर्माण हुआ. यह भी पढ़ें- Mission Shakti: भारत ने अंतरिक्ष में भी किया 'सर्जिकल स्ट्राइक', 3 मिनट में मार गिराया सैटेलाइट- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देखें वीडियो-

जेटली ने कहा कि इस प्रकार की ताकत के साथ भारत की केवल शक्ति ही नहीं बढ़ेगी बल्कि इस क्षेत्र में शांति रखने की हमारी क्षमता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यहां हम राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ विपक्षी दल कह रहें हैं कि अब क्यों किया है चुनाव के बाद करते. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया.

Share Now

\