मिशन 2019 के लिए आज रण में उतरेंगे पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ऐसा रहेगा दोनों नेताओं का कार्यक्रम
पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अब महज कुछ महीने ही दूर हैं. ऐसे में सभी सियासी दल तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों अलग-अलग जगहों पर रैली कर अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी के आगरा और महाराष्ट्र के सोलापुर का दौरा करेंगे. पीएम आगरा में गंगाजल परियोजना तथा अन्‍य विभिन्‍न विकास परियोजनाओं को लांच करेंगे. वह आगरा स्‍मार्ट सिटी के लिए एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्‍द्र, एसएन मेडिकल कॉलेज उन्‍नयन के लिए आधारशिला रखेंगे. गंगाजल कार्यक्रम 2,880 करोड़ रूपये की परियोजना है यह आगरा शहर को बेहतर जल सप्‍लाई प्रदान करेगी. इससे आगरा के निवासियों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा.

वहीं, सोलापुर में 4 लेन का सोलापुर-तुलजापुर-उस्‍मानाबाद एनएच-211 (नया एनएच-52) राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. 4 लेन के उस्‍मानाबाद राजमार्ग से सोलापुर का महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से संपर्क सुधर जायेगा. इसके आलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 30,000 मकान बनाने के लिए आधारशिला रखेंगे. इन घरों से कचरा उठाने वाले, रिक्‍शा चालक, कपड़ा मजदूर, बीडी मजदूर जैसे गरीब बेघर लोग मुख्‍य रूप से लाभान्वित होंगे. परियोजना की कुल लागत 1811.33 करोड़ रूपये है, जिसमें से कुल 750 करोड़ रूपये सहायता रूप में केन्‍द्र और राज्‍य सरकार द्वारा दिये जायेंगे.

यह भी पढ़े: सवर्ण आरक्षण बिल पर लोकसभा की मुहर, कल राज्यसभा में होगी बड़ी बहस

प्रधानमंत्री स्‍वच्‍छ भारत के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए सोलापुर में भूमिगत सीवरेज प्रणाली तथा 3 गंदा जल शोधन संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. इससे शहर का सीवरेज कवरेज बढेगा और शहर की स्‍वच्‍छता में सुधार होगा. नई सीवरेज प्रणाली पुरानी प्रणाली का स्‍थान लेगी और अमृत मिशन के अंतर्गत लागू किये जा रहे ट्रंक सीवर से भी जुड़ेगी.

दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज जयपुर की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे सूबे के किसानों को संबोधित करेंगे. राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के गठन के बाद राहुल की यह पहली सभा होगी जिसे लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान के आगाज के रूप में भी देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ही गांधी ने घोषणा की थी कि पार्टी की सरकार आते ही किसानों का कर्ज माफ करेगी. गहलोत ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के कुछ ही दिन में कर्जमाफी की घोषणा की.