Misbehave With Woman- Video: 'इस पागल को यहां से भगाओ'... कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सामने महिला के साथ अभद्रता, वीडियो वायरल
(Photo : X)

ग्वालियर/भोपाल, 21 फरवरी: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान एक महिला मिलने आई तो उससे दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में उनके सुरक्षाकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया. इस पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि यह है ''कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान.''

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में उनके सुरक्षाकर्मी और सहयोगी एक महिला को उन तक जाने से रोक रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भी महिला को बाहर करने का इशारा करते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो के साथ नरेंद्र सलूजा ने लिखा, "यह है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान. महिलाओं का कांग्रेस नेता करते हैं कितना सम्मान, यह है उसका उदाहरण. कल शिवपुरी में पेटीकोट संस्कृति पर बात कर रहे थे दिग्विजय सिंह और आज ग्वालियर में राघौगढ़ में रहने वाली कांग्रेस की महिला पदाधिकारी को ‘पागल औरत‘ कहकर संबोधित कर रहे हैं."

सलूजा ने आगे लिखा, "दिग्विजय सिंह अपने सुरक्षाकर्मियों से कह रहे हैं, निकालो इसे बाहर, इतना ही नहीं, उनके सुरक्षा कर्मी उन्हीं के सामने इस महिला पदाधिकारी को धक्के भी मार रहे हैं. कहां हैं लडकी हूं, लड़ सकती हूं फेम प्रियंका गांधी?"