मीसा भारती ने रामकृपाल यादव पर दिया विवादित बयान, वीडियो हुआ वायरल
राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Photo Credit- Facebook)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथिततौर पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव (Ram Krishna Yadav) के हाथ काटने की बात कह रही हैं. वीडियो में मीसा लोगों को संबोधित करते हुए कह रही हैं, "रामकृपाल यादव कुटी (चारा) काटते थे.

उनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान था. उनको हाथ पकड़कर राजनीति करना सिखाया गया लेकिन उनके लिए हमारा यह सम्मान तब खत्म हो गया जब वह सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की किताब को हाथ में लेकर खड़े थे. उस समय मेरा मन किया कि उसी चारा काटने वाली मशीन से उनके हाथ काट दूं."

दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की किताब 'लालू की लीला' के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस पुस्तक में लालू के भ्रष्टाचार की कहानियां हैं. सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो दो दिन पहले का है, जब मीसा पटना के विक्रम में राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.

यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव का जनता से अपील, कहा- चुनाव के समय भ्रम और अफवाह फैलाने वालों से रहें सावधान

हालांकि आईएएनएस इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. बहरहाल, इस वीडियो को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर प्रारंभ होगा. उल्लेखनीय है कि रामकृपाल यादव पहले राजद में थे और उन्हें लालू प्रसाद का 'हनुमान' कहा जाता था. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वे राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.