Milind Deora Joins Shiv Sena: मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल होते ही कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि पीएम मोदी जो कहते हैं. पार्टी के लोग उसका विरोध करें. देवड़ा ने कहा कि यदि पीएम कांग्रेस का तारीफ़ भी करेंगे कि कांग्रेस एक अच्छी पार्टी है तो उसका भी विरोध करने को कहा जाएगा. देवड़ा ने कहा कि, मै व्यक्तिगत हमलों, अन्याय और नकारात्मकता की राजनीति में विश्वास नहीं करता हूं.
हालांकि कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा कुछ समय के लिए भावुक दिखे. देवड़ा ने कहा, "ये मेरे लिए बेहद भावुक दिन है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा. आज मैं शिव सेना में शामिल हो गया. यह भी पढ़े: Milind Deora joins Shiv Sena: शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा, आज ही कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
Video:
#WATCH | After joining Shiv Sena, Milind Deora says, "The same party that used to offer constructive suggestions to this country, on how to take the country forward, has now just one goal - speak against whatever PM Modi says and does. Tomorrow, if he says that Congress is a very… pic.twitter.com/HQBvV73ZXm
— ANI (@ANI) January 14, 2024
शिवसेना में शामिल होने पर क्या बोले- देवड़ा
मिलिंद देवड़ा ने यह भी कहा कि, "मुझे सुबह से बहुत सारे फोन आ रहे हैं कि मैंने कांग्रेस पार्टी से अपने परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता क्यों तोड़ा...मैं सबसे चुनौतीपूर्ण दशक के दौरान पार्टी के प्रति वफादार रहा...यदि कांग्रेस और यूबीटी ने रचनात्मक, सकारात्मक सुझावों और योग्यता, क्षमता को महत्व दिया होता, तो आज एकनाथ शिंदे और मैं यहां नहीं होते. एकनाथ शिंदे को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा, मुझे एक बड़ा निर्णय लेना पड़ा.