कश्मीर में एडवाइजरी पर महबूबा मुफ्ती का बयान- घाटी में डर का माहौल, पीएम मोदी से कहा-राज्य के विशेष दर्जे के साथ छेड़छाड़ न करें
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती ने आज देर रात प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी से घाटी में डर और अराजकता का माहौल पैदा हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ समय में हुई घटनाओं से घाटी में डर का माहौल है. मैंने कश्मीर में इतनी अराजकता कभी नहीं देखी है. वहीं दूसरी ओर गवर्नर कहते हैं कि यहां हालात सामान्य हैं.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी लीडर महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आज देर रात प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी से घाटी में डर और अराजकता का माहौल पैदा हो गया है. प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लोगों का दिल जीतने की बात करते हैं. इसके बाद ये अफवाहें क्यों फैलाई जा रही है. अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को वापस बुलाया जा रहा है.लेकिन सरकार यह नहीं सोच रही है कि कश्मीर, जम्मू और लद्दाख के लोग कहां जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ समय में हुई घटनाओं से घाटी में डर का माहौल है. मैंने कश्मीर में इतनी अराजकता कभी नहीं देखी है. वहीं दूसरी ओर गवर्नर कहते हैं कि यहां हालात सामान्य हैं. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा- भारत सरकार कोई भी ऐसा फैसला न ले जो जम्मू कश्मीर में गहरे संकट का कारण बने
महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपील की कि वह राज्य के विशेष दर्जे के साथ छेड़-छाड़ न करें.पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को जरूर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ‘‘ जम्मू-कश्मीर के लोगों द्वारा दी गई कुर्बानी बेकार न जाए.’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि वह जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के साथ छेड़छाड़ न करें.’’
जम्मू-कश्मीर के डिवीजनल कमीश्नर बशीर अहमद खान ने इस मामले पर कहा कि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. शनिवार (3 अगस्त) को स्कूल भी बंद नहीं होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए गृह विभाग ने आज (शुक्रवार, 2 अगस्त) विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर एडवाइजरी जारी की है.