विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, बीजेपी को होगा फायदा
बता दें कि पिछले साल मेघालय में कांग्रेस के पांच विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी. ये सभी विधायक आगामी विधानसभा चुनाव में एनपीपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं
नई दिल्ली: मेघालय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डीडी लपांग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. 40 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े लपांग ने अपना इस्तीफे के बारे में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सूचित कर दिया है. बता दें कि पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को डी.डी. लपांग को मेघालय प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाकर सेलेस्टीन लिंगदोह को राज्य का पार्टी प्रमुख बनाया था. राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लपांग को हटाया था.
बहरहाल, इस्तीफा देते हुए लपांग ने कहा कि पार्टी को अब उनके जैसे वरिष्ठ नेताओं की जरुरत नहीं हैं मगर उनमे लोगों के काम करने की इच्छा बाकी हैं. उन्होंने उनका इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने की गुज़ारिश की.
यह भी पढ़े: कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- विपक्ष की भूमिका में भी असफल हुई पार्टी
बता दें कि पिछले साल मेघालय में कांग्रेस के पांच विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी. ये सभी विधायक आगामी विधानसभा चुनाव में एनपीपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों में पूर्व उपमुख्यमंत्री रॉवेल लिंगदोह, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रिसटन तिनसांग, कोमिंग वाईमबन, स्नियावभलंग धर और न्गैतलंग धर शामिल थे.