गणेश चतुर्थी के दिन पीएम मोदी ने बीजेपी के कायकर्ताओं से खास संवाद किया. पीएम मोदी इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने इस दौरान विपक्ष पर झूठ, अप्रचार फैलाने का इलजाम लगाया और कहा कि देश की जनता अब जाग गई है और वह विपक्ष की बैटन में नहीं आने वाली. उन्होंने यह भी कहा कि पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया जाता था, अब यह विश्वास जगा है कि पूरी पारदर्शिता के साथ काम होगा.
पीएम इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा "बीते चार वर्ष में कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खुल गई. पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने में अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वे फेल हो गए."
In last 4 yrs truth of Congress&its associates have been revealed. Earlier public removed them due to their failure to deliver good governance, inefficiency to take decision&corruption. Now they've failed to play the role of opposition:PM while speaking to BJP booth level workers pic.twitter.com/UwjQqBd3uf
— ANI (@ANI) September 13, 2018
इस दौरान सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना को सराहा. उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक हमारी सेना के साहस और सामर्थ्य का प्रतीक है. सर्जिकल स्ट्राइक, हमारी सेना के युद्ध कौशल को तो दिखाती ही है, साथ ही हमें गौरव करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी देती है."