अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद: बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्षकारों की लखनऊ में बैठक

अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार आज (मंगलवार को) लखनऊ में बाबरी एक्शन कमेटी (Babri action committee) के जफरयाब जिलानी के साथ बैठक कर मंत्रणा करने वाले हैं.

अयोध्या विवाद (Photo Credit- YouTube)

लखनऊ: अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार आज (मंगलवार को) लखनऊ में बाबरी एक्शन कमेटी (Babri action committee) के जफरयाब जिलानी के साथ बैठक कर मंत्रणा करने वाले हैं. इसके लिए बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब और इकबाल अंसारी भी लखनऊ पहुंच गए हैं. जफरयाब जिलानी ने कहा कि बैठक में मुस्लिम पक्षकार और कुछ अधिवक्ता भी शामिल होंगे. उन्होंने हालांकि बैठक के विषय के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है. जिलानी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का हर निर्णय उन्हें मंजूर हैं.

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने उच्चतम न्यायालय की सुलह की मुहिम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वह इसका सम्मान करते हैं और अयोध्या विवाद के सभी पक्षकार चाहते हैं कि मसला हल हो.

यह भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: आज से शुरू हो सकती है मध्यस्थता की कवायद, विशेष हेलिकॉप्टर से पहुंचेगी कमिटी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या विवाद को हल करने के लिए मध्यस्थों की एक टीम गठित कर दी है. इस टीम में तीन सदस्य श्री श्री रविशंकर, श्रीराम पंचू और एम.एफ. कलीफुल्ला शामिल हैं. ये लोग बुधवार को अयोध्या में एक बैठक करने जा रहे हैं. इसके लिए तीनों सदस्य आज (मंगलवार को) ही अयोध्या पहुंच गए हैं.

Share Now

\