एमसीडी चुनाव : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 106 वार्डों में जीत के साथ बुधवार को बहुमत के आंकड़े के करीब बढ़ती नजर आई। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) 84 वार्डों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वोटों की गिनती अभी जारी है।
अब तक घोषित नतीजों के अनुसार, कांग्रेस पांच वार्डों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि निर्दलीय शकीला सीलमपुर में विजयी रही हैं।
एमसीडी में कुल 250 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 126 वार्ड में जीत जरूरी है।
चौहान बांगर में कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी को जीत हासिल हुई है, जबकि सुल्तानपुरी-ए में ‘आप’ के ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी, कांग्रेस की वरुणा ढाका को 6,700 से अधिक मतों से हराने में सफल रहे हैं
चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।
जामा मस्जिद वार्ड में ‘आप’ की सुल्ताना आबाद ने जीत हासिल की है, जबकि दरियागंज सीट से पार्टी उम्मीदवार सारिका चौधरी ने कांग्रेस के फरहाद सूरी को 244 वोटों से हराया।
वहीं, लक्ष्मी नगर वार्ड में भाजपा की अलका राघव ने 3,819 वोटों से जीत दर्ज की। रोहिणी डी वार्ड में भी भाजपा उम्मीदवार स्मिता विजयी रही हैं, जबकि रंजीत नगर सीट ‘आप’ के अंकुश नारंग की झोली में गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)