MCD: आप के आरोपों पर बीजेपी ने कहा-एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी, एमसीडी के हक के पैसे कब तक दबा के बैठे रहेंगे
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 14 जनवरी 2021. राजधानी दिल्ली में एमसीडी फंड को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में ठनी हुई है. दोनों ही पार्टियों के नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले जारी है. दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पुरे मसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार कुछ योजनाओं को रोककर निगम को 938 करोड़ रुपये दे रही है, बीजेपी वाले इसे मत चोरी कर देना. आम आदमी पार्टी के इन्ही आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी, एमसीडी के हक के पैसे कब तक दबा के बैठे रहेंगे.

बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि एक तो चोरी, ऊपर से सीनाज़ोरी. भाजपा ने कहा कि एमसीडी के 13,000 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार पर बकाया हैं. केजरीवाल सरकार से पूछा कि एमसीडी के हक के पैसे कब तक दबा के बैठे रहेंगे? यह भी पढ़े-MCD: आप ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा-दिल्ली सरकार कुछ योजनाएं रोक कर नगर निगम को 938 करोड़ रुपये दे रही है, BJP वाले इसे चोरी मत कर लेना

BJP का ट्वीट-

ज्ञात हो कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इससे पहले कहा कि नार्थ एमसीडी के एकाउंट में केवल 12 करोड़ रुपये है और ईस्ट MCD के एकाउंट में केवल 99 लाख रुपये है जबकि इनके ऊपर दिल्ली सरकार की 6276 करोड़ रुपये की देनदारी है. भाजपा ने 14 साल में नगर निगम को पूरी तरह से दिवालिया कर दिया है. सिसोदिया के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने जवाब दिया है.