बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत और कांग्रेस (Congress) की हार की वकालत करने वाले एक वीडियो को फर्जी करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान (Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan) आदि में मतदान पूर्व 'चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक है. यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है. लोग सावधान रहें.
मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से सावधान रहने की अपील की गई, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले.
बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट:
BSP Chief Mayawati tweets, "The promotion by Congress of a completely wrong and fake video before voting in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan is unfortunate and a symbol of their frustration. This conspiracy is in view of the strong position of BSP. People should be… pic.twitter.com/jiydbH2zOV
— ANI (@ANI) November 16, 2023
गौरतलब है कि कथित रूप से मायावती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था, जिसमें वह कांग्रेस को हराने की अपील करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर अपने स्पष्टीकरण में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ही आड़े हाथों लिया है. बसपा सुप्रीमो ने लोगों से सावधान रहने की भी अपील की है.