भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को बीजेपी विजय संकल्प बाइक रैली निकाली. इस दौरान वे सेना की वर्दी जैसी शर्ट पहने नजर आए. मनोज तिवारी का इस तरह सेना के जैसा यूनिफॉर्म पहनना भारी पड़ गया है क्योंकि इसे लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधा है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने मनोज तिवारी पर हमला बोलते हुए उनके द्वारा सेना की वर्दी पहनने को शर्मनाक करार दिया है.
डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर लिखा, ' बीजेपी सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सेना की वर्दी पहनकर वोट मांग रहे हैं. बीजेपी-मोदी-शाह जवानों का अपमान और राजनीतिकरण कर रही है. इसके बाद देश भक्ति पर ज्ञान दे रहे हैं.' डेरेक ओ ब्रायन के अलावा अन्य विपक्षी पार्टियों के समर्थक इसके लिए मनोज तिवारी की आलोचना कर रहे हैं.
Shameless. Shameless. Shameless. Manoj Tewari BJP MP and Delhi President wearing Armed Forces uniform and seeking votes. BJP-Modi-Shah insulting and politicising our jawans. And then giving lectures on patriotism. Low life
— Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 3, 2019
इस बीच, मनोज तिवारी ने रविवार को एक ट्वीट कर सफाई दी और लिखा, 'मैं अपनी सेना पर गर्व करता हूं, इसलिए मैंने पहना. मैं भारतीय सेना में नहीं हूं, लेकिन मैं एकजुटता की अपनी अनुभूति व्यक्त कर रहा हूं. इसे अपमान के तौर पर क्यों देखा जाना चाहिए? मैं अपनी सेना के लिए उच्च दर्जे का सम्मान रखता हूं. इस तरह से कल अगर मैं नेहरू जैकेट पहन लूंगा तो क्या ये जवाहर लाल नेहरू का अपमान होगा?'
I wore simply because I felt proud of my Army.I am not in Indian army but i was expressing my feeling of solidarity.Why should it be treated like an insult?
I have the highest regard for our Army
By logic tomorrow If I wear a Nehru Jacket will it be an insult to Jawaharlal nehru? https://t.co/MqMXPEqxsu
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) March 3, 2019
बता दें कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 के अनुसार फर्जी इरादे के साथ लोक सेवक द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वर्दी पहनना पहनना एक दंडनीय अपराध है.