मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने शरद पवार को लिखा खत- राजनीतिक लाभ के लिए ना बोलें झूठ
दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. बीजेपी के दिवंगत नेता और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार  (Sharad Pawar) की टिप्पणी के जवाब में पर्रिकर के बेटे ने एक चिट्ठी लिखी है. शरद पवार (Sharad Pawar) को लिखी गई इस चिट्ठी में मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ( Utpal Parrikar) ने लिखा है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए मेरे पिता का नाम लेकर झूठ मत बोलिए. बताना चाहते है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा था कि मनोहर पर्रिकर राफेल डील (Rafale Deal) से सहमत नहीं थे इसलिए उन्होंने रक्षामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

ऐसे में अब इसी मामले में एनसीपी प्रमुख को नसीहत देते हुए उत्पल पर्रिकर ने खत में लिखा है, 'यह मेरे पिता के नाम का इस्तेमाल करके झूठ फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने की एक और दुर्भाग्यपूर्ण कोशिश है. आपसे निवेदन है कि ऐसा आचरण बंद करें.' उत्पल ने यह भी लिखा है कि शरद पवार (Sharad Pawar) के बयान से उन्हें और उनके परिवार को काफी दुख हुआ है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: मनोहर पर्रिकर के निधन पर रो पड़े मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, कहा- यहां सिर्फ उनकी वजह से हूं

गौरतलब है कि इससे पहले शरद पवार (Sharad Pawar) ने कोल्हापुर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था, 'मनोहर पर्रिकर को राफेल सौदा स्वीकार नहीं था. इसलिए उन्होंने रक्षा मंत्री का पद छोड़ दिया और गोवा लौट गए.

बता दें कि विपक्षी पार्टियां विशेषकर कांग्रेस (Congress) केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर राफेल डील (Rafale Deal) में गड़बड़ी के आरोप लगा रही है.