लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) को प्रचंड बहुमत से मिली जीत के बाद दोबारा प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ (Mann ki Baat) 30 जून (रविवार) से फिर से शुरू हो रहा है. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस बीच, पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'सकारात्मकता की शक्ति और 130 करोड़ भारतीयों की ताकत का जश्न मनाने चार महीने बाद मन की बात एक बार फिर वापस आ रहा है. कल सुबह 11 बजे सुनें.' न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली के द्वारका इलाके के ककरौला स्टेडियम (Kakrola Stadium) में ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनेंगे.
दरअसल, लोकसभा चुनावों का ऐलान होने से कुछ दिन पहले 24 फरवरी को पीएम मोदी ने मार्च और अप्रैल में ‘मन की बात’ कार्यक्रम नहीं करने का ऐलान किया था. अपनी वापसी का भरोसा जताते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि वह मई के अंतिम रविवार को अपने कार्यक्रम के साथ लौटेंगे. मालूम हो कि चुनाव में जीत के बाद मोदी ने 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. साल 2014 में सरकार बनाने के बाद अपने पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने अपनी मासिक ‘मन की बात’ के जरिए 53 बार राष्ट्र को संबोधित किया है. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मई में हमारे पीएम करेंगे 'काम की बात'
After four long months, #MannKiBaat is back to do what it has always loved- celebrate the power of positivity and the strengths of 130 crore Indians!
Do tune in at 11 AM tomorrow morning! pic.twitter.com/aVxLXGqeAh
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2019
PM Shri @narendramodi will address the nation through #MannKiBaat program on 30 June 2019 at 11 am.
Listen him live at https://t.co/vpP0MInUi4 https://t.co/KrGm5idRUX https://t.co/jtwD1z6SKE
You may also listen it in the 'Narendra Modi App' - https://t.co/f0ytXYhIVp pic.twitter.com/sihFO7ifCB
— BJP (@BJP4India) June 29, 2019
उधर, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी बुधवार को लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसे सुनने के लिए प्रेरित करना चाहिए.