प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 53वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने आगामी लोकसभा चुनाव (General Election 2019) में जीत का भरोसा जताया. पीएम ने कहा कि मई में फिर से मन की बात करूंगा. पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि मई में बीजेपी की नहीं, हमारी सरकार बनेगी. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कहा, ‘पीएम मोदी देश की बात नहीं करते, वो उनके मन की बात करते हैं.
तिवारी ने कहा वे मई में भी मन की बात करेंगे जरूर, लेकिन बतौर प्रधानमंत्री नहीं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी और हमारी सरकार बनेगी. उस वक्त हमारे प्रधानमंत्री मन की नहीं, काम की बात करेंगे, जिससे देश का भला होगा.’ यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जताया लोकसभा चुनाव में जीत का भरोसा, कहा- अब मई में करूंगा 'मन की बात' और सालों तक करता रहूंगा
पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में देश को संबोधित करते हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही पीएम ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताया. पीएम मोदी ने कहा मैं लोकसभा चुनाव 2019 के बाद एक नए विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार मन की बात के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरम्भ करूंगा और सालों तक आपसे मन की बात करता रहूंगा.
पीएम मोदी ने कहा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है. अगले दो महीने हम सभी चुनाव की गहमा-गहमी में व्यस्त होगें. मैं स्वयं भी इस चुनाव में एक प्रत्याशी रहूंगा. स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुए अगली मन की बात मई महीने के आखरी रविवार को होगी.