पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का मोदी सरकार पर हमला, कहा- मॉब लिंचिंग, बढ़ती असहिष्णुता समाज के लिए खतरा, पिछले कुछ सालों में देश ऐसे हालातों का गवाह बना
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि 'देश पिछले कुछ सालों में परेशान करने वाले ट्रेंड्स का गवाह बना है. ये हालात बढ़ती असहिष्णुता, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, किसी विशेष समूह द्वारा किए जाने वाले हिंसक अपराध और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से बने हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former PM Dr. Manmohan Singh) ने मंगलवार को मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर मनमोहन सिंह ने कहा कि बढ़ती असहिष्णुता, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और मॉब लिंचिंग की घटनाओं के कारण हमारी राजनीति और समाज को नुकसान हो रहा है. हमें राजीव गांधी के रास्ते पर चलना होगा. वे (राजीव गांधी) शांति, एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के पक्षधर थे. बिना किसी का नाम लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि 'देश पिछले कुछ सालों में परेशान करने वाले ट्रेंड्स का गवाह बना है. ये हालात बढ़ती असहिष्णुता, साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, किसी विशेष समूह द्वारा किए जाने वाले हिंसक अपराध और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से बने हैं.
राजीव गांधी की 75वीं जयंती के मौके पर देशभर के सभी बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया. पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत सभी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस ने इस दिन को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सभी बड़े नेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसी कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- Rajiv Gandhi 75th Birth Anniversary: सोनिया गांधी, प्रणब मुखर्जी, मनमोहन सिंह, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
मनमोहन सिंह ने मॉब लिंचिंग कहा-
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एक बार फिर राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं. उन्हें राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध चुना गया. राज्यसभा की एक सीट के लिए एक ही उम्मीदवार मनमोहन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद एक उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रहने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. उनके राज्यसभा में चुने जाने पर भी कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी. साथ ही कांग्रेस ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से भी उन्हें बधाई दी. ट्विटर पर उनके निर्वाचन का प्रमाणपत्र शेयर करते हुए लिखा गया, 'हम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई देते हैं. उनका ज्ञान, काम के लिए समर्पण और कई सालों का अनुभव सभी को लाभ देगा.'