Manmohan Singh Health Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, AIIMS में डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता को नई मेडिकेशन से फेब्राइल रिएक्शन विकसित होने के चलते अस्पताल लाया गया है.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) नेता को नई मेडिकेशन से फेब्राइल रिएक्शन विकसित होने के चलते एम्स (AIIMS) में लाया गया है. उनकी हालत स्थिर है और वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मनमोहन सिंह को नई मेडिकेशन से फेब्राइल रिएक्शन विकसित करने के बाद निरीक्षण और जांच के लिए रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था. बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए उनकी जांच जारी है. उनकी हालत स्थिर है. उनका इलाज एम्स के कार्डियो-थोरैसिक (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में डॉक्टरों की टीम कर रही है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती, सीएम अशोक गहलोत ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
उल्लेखनीय है कि बीती रात 8 बजकर 45 मिनट पर मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. डॉ. नीतीश नाइक की देखरेख में उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. सिंह की 2009 में एम्स में ही कोरोनरी बायपास सर्जरी हुई थी. इस मुश्किल ऑपरेशन में तकरीबन 14 घंटे लगे थे. देश के तमाम नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती
डॉ. मनमोहन सिंह देश की सबसे पुरानी पार्टी व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे. 87 वर्षीय सिंह फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.