कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, कहा- मंदिर वहीं बनाएंगे का मतलब क्या है, किसे पता है कि राम कहां पैदा हुए थे ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बड़ा ही विवादित बयान दिया है. अय्यर ने सीधे तौर पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे का मतलब क्या है?
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राम मंदिर पर राजनीति जोरों पर हैं. आए दिन राजनेताओं के तीखे बयानों और दावों से मुद्दा गर्माता जा रहा है. इसी कड़ी में अपने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने एक बड़ा ही विवादित बयान दिया है. अय्यर ने सीधे तौर पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे का मतलब क्या है? अय्यर ने राजधानी दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम’ में बोलते हुए कहा कि बीजेपी और संघ राम मंदिर के मुद्दे पर सियासत कर रही है. वे लोग कहते हैं कि राम कसम की खाते हैं मंदिर यहीं बनाएंगे, इसका क्या मतलब है.
मणिशकंर अय्यर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, " हम कहते हैं मंदिर आप जरूर बनाइए अयोध्या में, यदि आप चाहते हैं, लेकिन आप कैसे कह सकते हो कि मंदिर वहीं बनाएंगे. मंदिर वहीं बनाने का क्या मतलब बना. दशरथ एक बहुत बड़े महाराजा थे. कहा जाता है उनके महल में 10 हजार कमरे थे...कौन जानता है कि कौन सा कमरा कहां था. इसलिए ये कहना कि क्योंकि हम सोचते हैं कि हमारे भगवान राम यहीं पैदा हुए थे. इसलिए वहीं बनाना है और क्यों कि एक मस्जिद है वहां, इसलिए हम उसके पहले तोड़ेंगेऔर उसकी जगह हम बनाएंगे. हम ये कहें कि अल्लाह में भरोसा रखना कोई गलत चीज है एक हिन्दुस्तानी के लिए." यह भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने कहा- यही हाल रहा तो राम मंदिर छोड़िए, राम का नाम लेना भी मुश्किल
बता दें कि मणिशंकर अय्यर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. अय्यर कई बार पीएम नरेंद्र मोदी को अपशब्द भी कह चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक बार पीएम मोदी के लिए बेहद ही असभ्य शब्द का प्रयोग करते हुए कहा था कि इसमें कोई सभ्यता नहीं है...और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की कोई आवश्यकता नहीं है. अय्यर के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. विवाद बढ़ने के बाद राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर से तुरंत अपने बयान के लिए माफी मांगी को कहा था.