केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी और शरद पवार की अगुवाई में बैठक जल्द, विपक्षी पार्टियों को साथ आने को लेकर लिखा गया पत्र

केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा छापे विपक्षी दलों को अब साथ लाने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अन्य गैर बीजेपी राजनीति दलों के साथ एक बैठक बुलाने की तैयारी में है. पांच राज्यों के चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद तीसरा मोर्चा क्षेत्रीय दलों के साथ साझेदारी करने में जुटा है.

ममता बनर्जी व शरद पवार (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा छापे विपक्षी दलों को अब साथ लाने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) अन्य गैर बीजेपी राजनीति दलों के साथ एक बैठक बुलाने की तैयारी में है. पांच राज्यों के चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद तीसरा मोर्चा क्षेत्रीय दलों के साथ साझेदारी करने में जुटा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सभी गैर भाजपाई मुख्यमंत्रियों और विपक्ष के सभी नेताओं को पत्र लिखकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई में साथ आने को कहा है.

इसको लेकर संसद परिसर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग कर रहा है. पवार ने कहा, हम कल संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे. हम देखेंगे कि हम इस संबंध में एक साथ क्या कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra: अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद दूसरे नेताओं का नंबर, BJP नेता बोले- शिवसेना और NCP तक भी पहुंचता था वसूली का पैसा

इससे पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा पर उन्होंने आरोप लगाया कि वह राजनीतिक प्रतिशोध के लिए विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा छापेमारी कर रही है.

उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगियों अनिल देशमुख और नवाब पर छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा, आज सत्ता में बैठे लोगों का मानना है कि जो लोग अपनी विचारधारा को साझा नहीं करते वे दुश्मन हैं. अब सीबीआई व ईडी की छापेमारी आम बात हो गई है और राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

पवार ने कहा, एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के हर नेता के खिलाफ कुछ न कुछ चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में एक बात है.वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक भाजपा का शासन चाहते हैं, भले ही लोगों की इच्छा कुछ भी हो.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी गैर भाजपाई मुख्यमंत्रियों और विपक्ष के सभी नेताओं को पत्र लिखकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई में साथ आने को कहा है। ममता ने भगवा दल के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा के लिए एक बैठक करने की अपील की है. इसके लिए एनसीपी प्रमुख ने सहमति जता दी है.

सीएम ममता ने कहा कि केंद्र के खिलाफ लड़ाई में सभी प्रगतिशील ताकतों का साथ आना समय की जरूरत है। ममता ने कहा कि संयुक्त विपक्ष के उद्देश्य के लिए साथ आएं, जिससे देश को जैसी सरकार चाहिए उसके लिए रास्ता बन सके.

Share Now

\