कोलकाता: ममता बनर्जी ने अपने काफिले को रोक ट्रैफिक अधिकारियों को कहा- पब्लिक की गाड़ियों को भी जाने दो, देखें Video
चेन्नई से कोलकाता लौटने के बाद एयरपोर्ट से ममता बनर्जी का काफिला तेघरिया में सर्विस रोड से होकर गुजर रहा था. ममता बनर्जी का काफिला सुचारू रूप से गुजर सके इसलिए आम लोगों की गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था. यह देखकर नाराज ममता बनर्जी ने अपने काफिले को रोक दिया. उन्होंने ट्रैफिक अधिकारियों क कहा कि वीआईपी लोगों के लिए कभी भी पब्लिक को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) अधिकारियों को निर्देश देते नजर आ रही हैं. दरअसल, चेन्नई से कोलकाता (Kolkata) लौटने के बाद एयरपोर्ट से ममता बनर्जी का काफिला तेघरिया (Teghoria) में सर्विस रोड से होकर गुजर रहा था. ममता बनर्जी का काफिला सुचारू रूप से गुजर सके इसलिए आम लोगों की गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था. यह देखकर नाराज ममता बनर्जी ने अपने काफिले को रोक दिया.
इसके बाद ममता बनर्जी ने ट्रैफिक की बागडोर संभालते हुए वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वीआईपी लोगों के लिए कभी भी पब्लिक को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा कि जरूरत हो तो पब्लिक के लिए वीआईपी को थोड़ी देर के लिए रोक दें, लेकिन पब्लिक को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी के गढ़ कालीघाट में इस साल दुर्गा पूजा उत्सव का शुभारंभ कर सकते हैं अमित शाह
देखें वीडियो-
दरअसल, आम लोगों की गाड़ियों की आवाजाही रोकने के कारण वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. बहरहाल, ममता बनर्जी करीब पांच तक वहां पर रूकीं और फिर वहां मौजूद आम लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए चली गईं.