लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बज चुका है. पीएम मोदी पार्टी की जीत के लिए रैली पर रैली कर रहें हैं. आज वे पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी (Siliguri) में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने बीजेपी के चुनाव प्रचार को धार देते हुए पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समेत लेफ्ट और कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला है. वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को विकास के नाम पर 'स्पीड ब्रेकर दीदी बताया है. जो वह अपने वोट बैंक के लिये राज्य का विकास नहीं होने दे रही हैं
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला करते हुए कहा कि वह राज्य में विकास को रोकने का काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी चाहती है कि देश से गरीबी खत्म ना हो. ताकि उन्हें गरीब लोगों का वोट मिलता रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब जब बीमार होता है तो सबसे बड़ी समस्या इलाज के लिए खर्च की होती है. इलाज के लिए गरीब जनता को परेशान ना होना पड़े उनकी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख रुपये की मदद का ऐलान किया. लेकिन, स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस योजना पर पश्चिम बंगाल में रोक लगा दी. यह भी पढ़े: कोलकाता: CBI VS Police के हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- इमरजेंसी से भी बुरे हालात
PM Narendra Modi in Siliguri, West Bengal: There is a speed-breaker in West Bengal which you know by the name of 'Didi'. This 'Didi' is the speed-breaker in your development. pic.twitter.com/0pWec4Qgng
— ANI (@ANI) April 3, 2019
टीएमसी के गुंडे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए
प्रधानमंत्री सिलिगुड़ी में अपने सभा के दौरान टीएमसी के गुंडे लोगों के बारे में कहा कि वे हमारे लोगों को आतंकित करते हैं, लेकिन उन्हें शायद नहीं मालूम कि उनके रहते हुए वे कुछ भी नहीं कर पाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दीदी ने सूबे के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है. देश भर में किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे दिए जा रहे हैं, लेकिन दीदी ने इस स्कीम पर भी ब्रेक लगा दिया. दीदी नहीं चाहती है गरीब किसान गरीबी से बाहर आये.
पीएम मोदी ने लेफ्ट पर भी बोला हमला
सिलिगुड़ी में प्रधानमंत्री ने जनता के संबोधन में तृणमूल कांग्रेस पर हमला तो बोला ही. उन्होंने इस दौरान लेफ्ट पार्टी पर भी विकास को लेकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि पहले लेफ्ट के लोग विकास पर ब्रेक लगाने का काम किया करते थे, लेकिन अब ममता बनर्जी ने उनके हथियार को छीन लिया है. प्रधानमंत्री ने कहा जो भी ये सभी 'लेफ्ट, ममता और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. ये लोग नहीं चाहते है कि पश्चिम बंगाल से गरीबी खत्म हो, लेकिन शायद इन्हें नहीं मालूम कि इनका मुकाबला एक चौकीदार से हुआ है' जो इस इस बार का चुनाव चौकीदार और भष्ट्राचार के बीच का चुनाव है.