ममता बनर्जी का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- बंगाल को बदनाम करने वालों को अंदाजा है कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है

ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा 'सभी पार्टियां बीजेपी की तरह नहीं होती हैं. मेरी पार्टी (TMC) बहुत गरीब और इसलिए मैं चुनावी सुधार की बात कर रही हूं.' वे (BJP) रोज बंगाल को बदनाम करते हैं, लेकिन क्या सरकार को जरा सा भी अंदाजा है कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है.

ममता बनर्जी (Photo Credit- IANS)

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी और बीजेपी में टकराव जारी है. लोकसभा चुनाव के बाद अब ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा 'सभी पार्टियां बीजेपी की तरह नहीं होती हैं. मेरी पार्टी (TMC) बहुत गरीब और इसलिए मैं चुनावी सुधार की बात कर रही हूं.' ममता बनर्जी ने उन्नाव घटना को लेकर भी बरसीं. उन्होंने कहा, वे (BJP) रोज बंगाल को बदनाम करते हैं, लेकिन क्या सरकार को जरा सा भी अंदाजा है कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? उन्नाव में क्या हुआ, पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई और वह खुद गंभीर हालत में है. इस मामले में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.

ममता ने सोमवार को ऐलान किया कि उनके सभी विधायक और नेता अगले 100 दिनों में 10 हजार गांवों का दौरा करेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. सीएम ममता ने बताया टीएमसी का प्लान है कि 100 दिनों में 1000 TMC नेता 10000 गांवों का दौरा करें.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा-केंद्रीय एजेंसियां दे रहीं TMC नेताओं को धमकी, बीजेपी में शामिल होने का डाल रहीं दबाव

बंगाल को बदनाम करने वाले यूपी को देखें- 

इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान किया कि विधायक-नेता यहां पर लोगों के मन की बात सुनेंगे और हर गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे. इसके साथ-साथ फोन और सोशल साइट्स के जरिए भी लोगों से संपर्क साधा जाएगा. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, जनता तक पहुंच बनाने और उनकी शिकायतों का संज्ञान लेने के लिए TMC हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट शुरू करने जा रही है.

सभी पार्टियां बीजेपी जैसी अमीर नहीं- 

100 दिनों में 10 हजार गांवों का दौरा करेंगे TMC नेता-

अगले करीब 100 दिनों में तृणमूल कांग्रेस के 1000 से अधिक नेता और कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में 10,000 गांवों तक पहुंच बनाएंगे. गांव-गांव कार्यकर्ता लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसे अधिकारियों से हल कराने की कोशिश करेंगे. हालांकि, कौन नेता या कार्यकर्ता किस गांव में जाएगा यह पार्टी तय करेगी.

Share Now

\