ममता का बीजेपी पर आरोप, कहा- तृणमूल कांग्रेस की रैली फ्लॉप करने के लिए केंद्र ने ट्रेन रोकी
तृणमूल कांग्रेस (Photo Credits : IANS)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)  की शहीद दिवस रैली में बाधा डालने के लिए कोलकाता आने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. ममता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य के दूसरे जिलों से बसों में रैली में भाग लेने के लिए कोलकाता आ रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं को रोका. उन्होंने कहा कि सोमवार को उन स्थानों पर पार्टी प्रदर्शन रैली करेगी.

ममता ने मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड में अपनी पार्टी की 26वीं शहीद दिवस रैली में कहा, "भाजपा केंद्र की सत्ता में है. वे ट्रेनों को नियंत्रित करते हैं. मुझे सूचना मिली है कि आज (रविवार को) कई ट्रेनों को रद्द करवाया गया, ताकि दूर के जिलों और उत्तर बंगाल के लोग यहां आकर रैली में भाग न ले सकें."

यह भी पढ़ें : टीएमसी की शहीद दिवस रैली में शामिल नहीं हुए प्रशांत किशोर

उन्होंने कहा, "लोकसभा में यहां से मुट्ठीभर सीटें जीतने के बाद भाजपा ने हमारे लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है. मुझे खबरें मिली हैं कि उन्होंने बसों में तोड़फोड़ की और हुगली के गुरप और मिदनापुर के पाताशपुर में हमारे कार्यकताओं को पीटा गया. जहां कहीं भी इस तरह की हिंसा हुई है, उसके विरोध में वहां तृणमूल कल (सोमवार को) रैली करेगी."

भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं को रैली में आने से रोकने के लिए उन्हें जबरन बसों से उतारा गया. ममता ने कहा, "अगर तृणमूल के कार्यकर्ता और आम लोग भाजपा के लोगों को उनकी ही भाषा में जवाब देने लगें तब क्या होगा!"