मोदी सरकार पर ममता बनर्जी का बड़ा हमला, कहा- यूरोपीय यूनियन के सांसद कश्मीर दौरे पर थे, इनती सुरक्षा के बीच मजदूर कैसे मारे गए
ममता बनर्जी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटाए जानें के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह से बोखायला हुआ है. बॉर्डर के उस पार से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की खबरे लगातार सामने आ रही हैं. इसके साथ ही आतंकी वारदात की घटनाएं भी रूकी नहीं हैं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आंतकियों ने पश्चिम बंगाल के 5 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई. इस हमले में मारे गए सभी मजदूर बंगाल के मुर्शिदाबाद के थे. इस घटना के बाद से ही लगातार राजनीति शुरू हो गई है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस हमले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अब पूरा जम्मू-कश्मीर प्रशासन केंद्र सरकार के हाथों में है, यूरोपीय यूनियन के सांसद कश्मीर का दौरा कर रहे थे, इतनी सुरक्षा के बावजूद मजदूर आखिर कैसे मारे गए?” यह भी पढ़े-कश्मीर: EU सांसदों का भी पाक को झटका, कहा-370 भारत का आतंरिक मसला, घाटी की अवाम शांति और विकास चाहती हैं

इस पुरे मामले को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र की मोदी सरकार से कड़ी जांच की मांग भी की है. बनर्जी ने कहा है कि इस मसले की सख्त जांच होनी चाहिए ताकि घटना का सच सामने आ सके.

बता दें कि यूरोपीय यूनियन के 27 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दो दिनों के कश्मीर दौरे पर है. इसे लेकर भी देश में राजनीति शुरू है. विपक्ष लगातार इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है.

वही ईयू के सांसदों ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की.  इस दौरान एक सांसद ने कहा कि हम यहां राजनीति नहीं करने आए हैं. हमारा मकसद आतंकवाद से पीड़ित रहे कश्मीर के हालात को देखना है. इसके साथ ही पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने कहा 'कश्मीर भारत का आंतरिक मामला' है.