ममता बनर्जी मंगलुरु के हिंसा पीड़ित परिवारों को देंगी 5 लाख का मुआवजा, कहा- जब तक CAA वापस नहीं लिया जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को ‘आग से नहीं खेलने’ की सलाह देते हुए गुरुवार को कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कोलकाता में आयोजित प्रदर्शन रैली में बीजेपी पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया.

ममता बनर्जी (Photo Credits-ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी को ‘आग से नहीं खेलने’ की सलाह देते हुए गुरुवार को कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ने कोलकाता (Kolkata) में आयोजित प्रदर्शन रैली में बीजेपी पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने मंगलुरु (Mangaluru) में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के परिवारों के लिए मुआवजा रोकने संबंधी कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बयान का भी जिक्र किया.

येदियुरप्पा ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि यदि जांच में 19 दिसंबर को प्रदर्शनों में हुई हिंसा में दोनों लोगों की संलिप्तता साबित होती है तो उनके परिवारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा. दूसरी तरफ, ममता बनर्जी ने गुरुवार को मंगलुरु के पीड़ित परिवारों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया. यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- नागरिकता कानून और NRC पर उनका जनमत संग्रह वाला बयान संसद का अपमान है.

ममता बनर्जी ने छात्रों से प्रदर्शन जारी रखने को कहा. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वह हमेशा उनकी समर्थन में रहेंगी. ममता बनर्जी ने कहा, ‘किसी से डरे नहीं. मैं बीजेपी को आगाह कर रही हूं कि वह आग से नहीं खेले.’

मध्य कोलकाता में राजाबाजार से मलिक बाजार तक विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहीं बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीएए के खिलाफ बोल रहे छात्रों को बीजेपी डरा रही है. उन्होंने कहा, ‘हम सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया, आईआईटी कानपुर और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं.’

भाषा इनपुट

Share Now

\