Eknath Shinde: महाराष्ट्र के कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे फिर पड़े बीमार, महायुति नेताओं की बैठक स्थगित
महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर आज महायुति नेताओं की बैठक होने वाली थी. लेकिन महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे फिर से बीमार पड़ गए हैं. शिंदे की तबीयत बिगड़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार गठन के बाद महायुति के नेताओं की होने वाली बैठकें कल तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं.
महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर आज महायुति नेताओं की बैठक होने वाली थी. लेकिन महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) फिर से बीमार पड़ गए हैं. शिंदे की तबीयत बिगड़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार गठन के बाद महायुति के नेताओं की होने वाली बैठकें कल तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. सीएम एकनाथ शिंदे की फिर से तबियत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबियत बिगड़ने पर इससे पहले शुक्रवार को अपने गांव सतारा रवना हो गए. तबियत में सुधार होने और वे रविवार को सतारा से लौटकर पहले ठाणे अपने घर पहुंचे थे. ठाणे में कुछ समय रुकने के बाद शिंदे शाम को मुंबई वर्षा बंगले आए थे. सीएम शिंदे को ताजा हेल्थ अपडेट में उनके गले में संक्रमण बताया जा रहा है. यह भी पढ़े: Maharashtra: महायुति सरकार का 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी समेत तमाम नेता लेंगे हिस्सा
वहीं इससे पहले पहली बार जब एकनाथ शिंदे बीमार पड़े थे. तब पारिवारिक चिकित्सक आर एम पार्टे ने समाचार चैनलों को बताया था कि उन्हें बुखार और गले में संक्रमण है. डॉ. पार्टे ने कहा, ‘‘उन्हें दवाइयां दी गई हैं. दो दिन में उन्हें बेहतर महसूस होगा. वह रविवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे.’’ शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने भी रविवार को बताया था कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री कुछ समय से बीमार हैं और शनिवार को उन्हें बुखार हो गया. सहयोगी ने बताया कि शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और शाम को मुंबई लौटेंगे.
एकनाथ शिंदे सीएम पद से दे चुके हैं इस्तीफा:
महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन को लेकर एकनाथ शिंदे फिलहाल इस्तीफा दे चुके हैं. लेकिन अगली सरकार के गठन तक वे कार्यवाहक सीएम के रूप में रहेंगे.
पांच दिसंबर को शपथ ग्रहण:
महाराष्ट्र में नई महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण पांच दिसंबर को होना है. महायुति की नई सरकार में मुख्यमंत्री पद बीजेपी के पास रहने की उम्मीद है. सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं.