महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला: ED की नोटिस के बाद शरद पवार का मोदी सरकार पर तंज, कहा-मैं दिल्ली की सत्ता के आगे नहीं झुकूंगा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर ईडी का शिंकजा कसता जा रहा है. ऐसे में आनेवाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) घोटाला मामले में पवार और उनके भतीजे अजित पवार के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया है.
मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) की तारीख का ऐलान हो गया है. राज्य में विपक्ष की भूमिका में काबिज कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) ने भी चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर ईडी का शिंकजा कसता जा रहा है. ऐसे में आनेवाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. ईडी ने महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एमएससीबी) घोटाला मामले में पवार और उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया है. महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले को लेकर लगे आरोप पर आज शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी.
शरद पवार (Sharad Pawar) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में मेरा नाम ईसीआईआर में दर्ज हुआ है. मैं जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करूंगा. साथ ही 27 सितंबर यानि शुक्रवार को मैं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होनेवाला हूं. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला: NCP चीफ शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मामला
एनसीपी प्रमुख (NCP Chief Sharad Pawar) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मुझे संविधान और न्याय पर विश्वास है. शरद पवार ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास ने हमें दिल्ली की सत्ता के आगे झुकना नहीं सिखाया है. मैं हमेशा से ही शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलता हूं.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार सहित अन्य 70 के खिलाफ पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.