मुंबई. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार (Maharashtra Uddhav Thackeray Govt) ने राष्ट्रगान को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते है कि सरकार ने कॉलेजों में राष्ट्रगान (National Anthem) गाना अनिवार्य कर दिया है. इसे 19 फरवरी से लागू किया जाएगा ऐसी जानकारी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत (State Minister Uday Samant) ने दी है.
वही दूसरी तरफ सरकार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 29 फरवरी से 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की घोषणा की. सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. राज्य में सरकारी, अर्द्धसरकारी और स्थानीय निकायों में 20 लाख से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी हैं. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे: संजय राउत बोले-उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे में कांग्रेस-एनसीपी भी आमंत्रित
ANI का ट्वीट-
Maharashtra minister Uday Samant: Maharashtra government to make singing national anthem in colleges compulsory from 19th February. pic.twitter.com/c4eiPLxLih
— ANI (@ANI) February 12, 2020
महाराष्ट्र के कॉलेजों में राष्ट्रगान शुरू करने के पीछे का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है. इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि ओबीसी, सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग, वीजेएनटी सहित विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए सूबे के डिपार्टमेंट अब ‘बहुजन कल्याण विभाग’ के नाम से पहचाने जाएंगे.