महाराष्ट्र: शिवसेना आज करेगी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात, संजय राउत करेंगे सबसे बड़ी पार्टी को न्योता देने का अनुरोध

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही राज्य में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के बीच खींचतान जारी है. साथ ही दोनों पार्टियों के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे है. इसी बीच शिवसेना आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जा रही है. शिवसेना सांसद संजय राउत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलेंगे.

शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Photo Credits-Facebook)

मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election Results 2019) के नतीजों के बाद से ही राज्य में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. शिवसेना-बीजेपी (Shiv Sena-BJP) गठबंधन के बीच खींचतान जारी है. साथ ही दोनों पार्टियों के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे है. इसी बीच शिवसेना आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) से मिलने जा रही है. शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलेंगे. हालांकि मुलाकात कितने बजे होगी इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है. संजय राउत ने इससे पहले यह भी दावा किया है कि शिवसेना के पास 170 विधायकों का समर्थन है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शिवसेना (Shiv Sena) इस मुलाकात में राज्यपाल कोश्यारी से सूबे में सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का न्योता देने की मांग करेगी. वही दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज यानि सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीति को लेकर चर्चा होगी. यह भी पढ़े-शिवसेना के साथ जारी खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में करेंगे अमित शाह से मुलाकात

ज्ञात हो कि इससे पहले महाराष्ट्र के अकोला (Akola) में रविवार को मीडिया से बातचीत में सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दावा करते हुए कहा है कि शिवसेना के साथ गठबंधन की सरकार जल्द बनेगी. दुसरी तरफ  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकार को लेकर जो भी होना होगा वह लोगों को जल्द पता चलेगा.

गौर हो कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है.  उसे 105 सीटों पर जीत मिली हैं. हालांकि बहुमत का आंकड़ा 145 है. शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. जिसे 56 सीटें मिली है. एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली है. वही एक सीट राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस को जीत मिली हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\