महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के प्रयास तेज, उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर की बात
सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन के लिए शिवसेना (Shiv Sena) ने प्रयास तेज कर दिए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार शाम को कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से फोन पर बात की है. वहीं, सूत्रों ने बताया है कि सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर जयपुर (Jaipur) के होटल में ठहरे कुछ कांग्रेस विधायकों से बात की है. दरअसल, महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के पास राज्य में सरकार बनाने की दावेदारी करने के लिए सोमवार को शाम साढ़े सात बजे तक का समय है.

सरकार बनाने की कवायद के तहत उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के साथ सोमवार को मुंबई के एक होटल में मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि शरद पवार के साथ बैठक में उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे आदित्य ठाकरे? शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने दिया ये संकेत, देखें Video.

सूत्रों ने बताया कि 45 मिनट की इस बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने कृषि मुद्दे समेत ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’ पर भी चर्चा की जो सरकार बनने की स्थिति में उनकी सरकार के लिए दिशानिर्देश का काम करेगा. उधर, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना के एक मात्र मंत्री अरविंद सावंत ने सोमवार सुबह अपना इस्तीफा दे दिया.

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.