महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: दिल्ली में आज सोनिया गांधी और शरद पवार की अहम बैठक, शिवसेना को समर्थन देने पर होगा फैसला

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में पिछले महीने की 21 तारीख को विधानसभा चुनाव हुए थे. इन चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के हालांकि पर्याप्त विधायक जीते थे मगर शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़ गई. राज्य में गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने पहले बीजेपी, फिर शिवसेना और उसके बाद एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार

Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष के बीच आज राजधानी दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पवार-सोनिया के बीच शिवसेना को समर्थन देने पर चर्चा की जाएगी. आज से संसद के शीतकालीन सत्र का आजाग होगा. शरद पवार जो राज्यसभा के सांसद है वह सत्र में भाग लेने राजधानी दिल्ली जा रहे हैं. इसी दौरान वह सोनिया गांधी के साथ मिलकर महाराष्ट्र की सियासत के लिए बेहद महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. सूबे में इस समय राष्ट्रपति शासन है.

राज्य में शिवसेना अपने पुराने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश में है. कांग्रेस-एनसीपी के नेता मुंबई में बैठक कर विचार-विमर्श कर चुके हैं. इस बीच एनसीपी विधायक नवाब मालिक ने कहा , " पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया जी के बीच एक बैठक होगी, बैठक में यह तय किया जाएगा कि आगे कैसे बढ़ा जाए"

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में पिछले महीने की 21 तारीख को विधानसभा चुनाव हुए थे. इन चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के हालांकि पर्याप्त विधायक जीते थे मगर शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़ गई. राज्य में गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने पहले बीजेपी, फिर शिवसेना और उसके बाद एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया.

कोई भी पार्टी समर्थन के लिए आंकड़े नहीं जुटा पाई जिसके बाद सूबे में राष्ट्रपति शासन लग गया. इस बीच शिवसेना की कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत शुरू हो गई. बाताया जा रहा है कि ये तीनो पार्टी मिलकर सरकार बनाने का दावा कर सकते हैं.

Share Now

\