अजीत पवार की घर वापसी पर बोले रोहित पवार, कहा-  हम खुश हैं कि वे वापस आ गए हैं
रोहित पवार (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में लंबे समय से चल रहे सियासी ड्रामा के खत्म होने के बाद आज प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायाकों को शपथ दिलाने का कार्य चल रहा है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुरुवार को मुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेंगे. इसी बीच मुंबई विधानसभा में एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के पोते और विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) ने कहा कि हम खुश हैं कि अजीत पवार (Ajit Pawar) वापस आ गए हैं. वह भी आज यहां है. वह एनसीपी का हिस्सा हैं. आगे जाकर, हम उनके मार्गदर्शन में काम करेंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar), पांच बार के विधायक दिलीप वाल्से-पाटिल (Dilip Walse-Patil) और बीजेपी सदस्य एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिभाऊ बागडे (Haribhau Bagade) ने विधायक पद की शपथ ले ली है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 80 साल के शरद पवार ने इस तरह पलटी बाजी, देवेंद्र फडणवीस समेत पूरी बीजेपी को किया चारों खाने चित

बता दें कि ठाकरे परिवार से उद्धव पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा. अगर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें छह महीने के भीतर विधानसभा या विधान परिषद का चुनाव लड़कर जीतना होगा. इसी के साथ उद्धव ठाकरे का नाम शिवसेना के तीसरे मुख्यमंत्री के तौर पर दर्ज हो जाएगा. इससे पहले शिवसेना से मनोहर जोशी और नारायण राणे मुख्यमंत्री बन चुके हैं.