महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फडणवीस सरकार की किस्मत का फैसला, तय कर सकता है फ्लोर टेस्ट की तारीख
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो )

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने के महाराष्ट्र (Maharahstra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के फैसले के खिलाफ शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (Shiv Sena-NCP-Congress Alliance) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे अपना आदेश पारित करेगा. जस्टिस एन वी रमन, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ बहुमत परीक्षण कराने पर आदेश पारित कर सकती है. उधर, शिवसेना (Shiv Sena), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस (Congress) ने संयुक्त रूप से सोमवार को मुंबई में अपने 162 विधायकों की सार्वजनिक परेड आयोजित की.

ऐसा भारतीय जनता पार्टी (BJP) व उसके सहयोगी एनसीपी के अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के 170 विधायकों का संख्या बल होने के दावे को 'झूठा' साबित करने के लिए किया गया. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, '162 के अलावा और भी.. बस इंतजार करें और देखें.' यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: 162 विधायकों ने ली एकजुटता की शपथ, उद्धव ठाकरे बोले- अब बताएंगे, शिवसेना क्या चीज है?

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में शनिवार की सुबह आठ बजे बिना पूर्व सूचना के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री व अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने को चुनौती दी गई है. देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का बहुमत परीक्षण सदन में कब, कैसे और किन नियमों से होगा? इस पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह अपना फैसला सुनाएगा.