अजित पावर और शरद पवार के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, तो RSS को लेकर उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा दावा, जानें रविवार को महाराष्ट्र की सियासत में क्या कुछ रहा खास
रविवार को भी महाराष्ट्र की राजनीति में हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा देखने को मिला. एक तरफ जहां भतीजे अजित पवार और चाचा शरद पवार के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ती दिखी तो वहीं शिवसेना प्रमुख ने यह दावा करके सबको चौंका दिया कि आरएसएस ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि बहुत देर हो गई है.
मुंबई: शनिवार को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) के शपथ ग्रहण करने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में भूचाल आ गया. अजित पवार के बीजेपी को समर्थन देने के कारण एनसीपी में एक ओर जहां टूट पड़ गई तो वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) के सीएम बनने की सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं और महाराष्ट्र का सियासी संघर्ष सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की दहलीज तक जा पहुंचा. रविवार को भी महाराष्ट्र की राजनीति में हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा देखने को मिला. एक तरफ जहां भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) और चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ती दिखी तो वहीं शिवसेना प्रमुख ने यह दावा करके सबको चौंका दिया कि आरएसएस (RSS) ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि बहुत देर हो गई है.
आखिर रविवार को महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) में किस तरह की उठापठक देखने को मिली, चलिए एक नजर डालते हैं छोटी-बड़ी हर एक अपडेट पर...
उद्धव ठाकरे का RSS को लेकर बड़ा दावा
रविवार की रात उद्धव ठाकरे के बड़े दावे ने सबको चौंका दिया. खबरों के मुताबिक, मुंबई के ललित होटल में अपने विधायकों को संबोधित करते समय उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) (RSS) ने उनसे संपर्क साधा है, लेकिन उन्होंने बीजेपी (BJP) के साथ फिर से हाथ मिलाने के मसले पर बातचीत से इंकार करते हुए कहा है कि अब बहुत देर हो चुकी है. यह भी पढ़ें: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- RSS के नेताओं ने किया था संपर्क, लेकिन अब हो चुकी है देर
अजित के ट्वीट का पवार ने दिया जवाब
रविवार शाम भतीजे अजित पवार के ट्वीट का जवाब देते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्विटर पर कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है. एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है. अजित पवार का बयान गलत और भ्रामक है जो लोगों के बीच भ्रम और गलतफहमी पैदा कर रहा है.
मैं एनसीपी में हूं और हमेशा रहूंगा-अजित पवार
डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी द्वारा काफी मनाए जाने के बाद यह साफ कर दिया कि वे बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं एनसीपी के साथ हूं, हमेशा रहूंगा और शरद पवार (Sharad Pawar) ही हमारे नेता हैं. बीजेपी-एनसीपी गठबंधन वाली हमारी सरकार अगले पांच सालों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगी, जो राज्य और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी के काम करेगी.
अजित पवार ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
एक के बाद एक कई ट्वीट में अजित पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत तमाम उन नेताओं का धन्यावाद किया जिन्होंने उन्हें उप मुख्यमंत्री बनने की बधाइयां दी थी. इतना ही नहीं अजित पवार ने पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट किया, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी, हम एक स्थिर सरकार बनाएंगे, जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी. इसके बाद अजित पवार ने अमित शाह को ट्वीट कर लिखा, माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी, आप की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. यह भी पढ़ें: NCP प्रमुख शरद पवार बोले- बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं, अजित पवार का बयान गलत और गुमराह करने वाला
अजित पवार को मनाने सारी कोशिशें हुई नाकाम
एनसीपी विधायक दल के नए नेता जयंत पाटिल और एनसीपी की ओर से अजित पवार को मनाने की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन अजित ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि अजित से मुलाकात न हो पाने पर जयंत पाटिल ने ट्वीट कर कहा कि आप एनसीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. हम सभी शरद पवार की छाया में बढ़े हैं. कृपया पवार साहब के फैसले का सम्मान करें और वापस लौट आएं, लेकिन एनसीपी की सारी कोशिश असफल रही.
NCP नेताओं ने सादी वर्दी में पुलिसकर्मी को पकड़ा
भतीजे अजित पवार और चाचा शरद पवार के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग के बाद एनसीपी नेताओं ने होटल रेनेसां में सादी वर्दी में एक पुलिसकर्मी को पकड़ा. पुलिसकर्मी पर एनसीपी नेताओं की जासूसी कर बीजेपी नेताओं तक सूचनाएं पहुंचाने का आरोप लगाया गया. इसके बाद सुरक्षा कारणों से एनसीपी नेताओं को रेनेसां से होटल हयात में शिफ्ट करने का फैसला किया गया.
ट्वीट कर अशोक चव्हाण ने साधा बीजेपी पर निशाना
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन आप उन्हें मना नहीं सकते हों, तो उन्हें कन्फ्यूज कर दें. ऐसा लगता है जैसे बीजेपी ने दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चलाने की नई रणनीति अपना ली है. यह भी पढ़ें: BJP के साथ स्थिर सरकार का भरोसा दिलाने वाले अजित पवार बोले- शरद पवार हमारे नेता हैं, मैं NCP में हूं और हमेशा रहूंगा
शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की याचिका पर सुनवाई कल
महाराष्ट्र का सियासी घमासान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी ने याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को कोई फैसला नहीं सुनाया. अब इस मामले की सुनवाई सोमवार सुबह 10.30 बजे होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र, राज्य, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है, लेकिन कोर्ट ने तुरंत फ्लोर टेस्ट की मांग को खारिज कर दिया.