Maharashtra: उद्धव को एकनाथ शिंदे पर पहले से था शक, कहा- अपनों ने पीठ में छुरा घोंपा, जिसे जाना है जाए
उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे (Photo Credit : Twitter)

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने बड़ा खुलासा किया है उन्होंने कहा "कुछ दिन पहले जब मुझे इस पर शक हुआ तो मैंने एकनाथ शिंदे को फोन किया और कहा कि शिवसेना को आगे ले जाने का अपना कर्तव्य निभाओ, ऐसा करना सही नहीं है. उन्होंने मुझसे कहा कि एनसीपी-कांग्रेस हमें खत्म करने की कोशिश कर रही है और विधायक चाहते हैं कि हम बीजेपी के साथ जाएं. मैंने उनसे कहा था कि जो विधायक मेरे पास आना चाहते हैं उन्हें आने दिजीए." Maharashtra Political Crisis: भाजपा में विलय होने पर ही 37 विधायकों का मैजिक नंबर चलेगा: PDT आचार्य

उद्धव ठाकरे ने कहा "भाजपा, जिसने हमारी पार्टी, मेरे परिवार को बदनाम किया है, वही है जिसके साथ जाने की आप बात कर रहे हैं. उनके साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता. विधायक अगर वहां जाना चाहते हैं तो वे सभी जा सकते हैं. मैं नहीं रोकूंगा. अगर कोई जाना चाहता है - चाहे वह विधायक हो या कोई और - आओ और लेकिन पहले हमें बताओ और फिर जाओ."

आगे उन्होंने कहा "जब हिंदुत्व के नाम पर भाजपा और शिवसेना को अछूत माना जाता था और कोई भी भाजपा के साथ जाने को तैयार नहीं था, बालासाहेब ने कहा कि हिंदुत्व वोटों का विभाजन नहीं होना चाहिए. हम बीजेपी के साथ रहे और इसका खामियाजा अब भुगत रहे हैं"

सीएम ठाकरे ने कहा "अगर आपको लगता है कि मैं बेकार हूं और पार्टी चलाने में असमर्थ हूं, तो मुझे बताएं. मैं खुद को पार्टी से अलग करने के लिए तैयार हूं. आपने अब तक मेरा सम्मान किया क्योंकि बालासाहेब ने ऐसा कहा था. अगर आप कहते हैं कि मैं अयोग्य हूं तो मैं अभी पार्टी छोड़ने को तैयार हूं."

ठाकरे ने कहा "कांग्रेस-NCP आज हमारा समर्थन कर रही है,शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा. हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें विजयी बनाया. उन्हीं लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा."

आपको बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार दोपहर 1 बजे सेना भवन में सेना की सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणियों की बैठक बुलाई है. वह वीसी के जरिए इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वहीं आदित्य ठाकरे कल शाम 6:30 बजे मरीन लाइंस में बिरला मातोश्री सभागृह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद आदित्य रविवार सुबह 11 बजे सांताक्रूज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस सभाओं में सभी युवा शिवसैनिकों को शामिल होने के लिए कहा गया है.

A few days back when I suspected this, I called Eknath Shinde&told him to perform his duty of taking Shiv Sena forward,doing this isn't right. He told me NCP-Congress are trying to finish us&MLAs want us to go with BJP. I told him to bring to me MLAs who want it: Uddhav Thackeray pic.twitter.com/B0mkomRcBc

— ANI (@ANI) June 24, 2022

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल शिवसेना द्वारा उनके निलंबन के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के लिए कल शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस भेज सकते हैं. 27 जून को इस पर सुनवाई हो सकती है.