Maharashtra: एनसीपी और शिवसेना में Aurangabad का नाम बदलने को लेकर ठनी, नवाब मलिक बोले-नामांतर का कोई भी विषय सरकार के एजेंडे में नहीं है

महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर सूबे की सियासत गरमाई हुई है. लगातार इस मसले पर बयानबाजी का दौर शुरू है. शिवसेना ने बुधवार को औरंगाबाद का नाम बदलने की वकालत करते हुए केंद्र को पत्र लिखा हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी एनसीपी का रुख इस मसले पर अलग ही है. नाम बदलने को लेकर शिवसेना और एनसीपी आमने-सामने आ गए हैं. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पुरे मुद्दे पर कहा कि नामांतर का कोई भी विषय सरकार के एजेंडे में नहीं है.

नवाब मलिक और उद्धव ठाकरे (ANI/Facebook)

मुंबई, 7 जनवरी 2021. महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदलने को लेकर सूबे की सियासत गरमाई हुई है. लगातार इस मसले पर बयानबाजी का दौर शुरू है. शिवसेना ने बुधवार को औरंगाबाद का नाम बदलने की वकालत करते हुए केंद्र को पत्र लिखा हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी एनसीपी (NCP) का रुख इस मसले पर अलग ही है. नाम बदलने को लेकर शिवसेना और एनसीपी आमने-सामने आ गए हैं. एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने पुरे मुद्दे पर कहा कि नामांतर का कोई भी विषय सरकार के एजेंडे में नहीं है.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शिवसेना द्वारा औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर करने पर कहा कि नामांतर का कोई भी विषय हमारी पार्टी और सरकार के एजेंडे में नहीं है. सरकार के एजेंडे में किसी भी शहर का नाम बदलने का कार्यक्रम नहीं है. यह भी पढ़ें-हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी के हमले सहन करने के बाद उद्धव ठाकरे का मास्टरस्ट्रोक, औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलने के लिए विमानन मंत्री को लिखा पत्र

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार को औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज हवाईअड्डा रखने की मांग करते हुए केंद्र को पत्र लिखा है. उद्धव ने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया है. बीजेपी ने भी इस मसले पर शिवसेना को अपना रुख सफा करने की मांग की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह पत्र लिखकर नाम बदलने की अपील मोदी सरकार से की है.

Share Now

\