मुंबई, 6 जनवरी. महाराष्ट्र में हिंदुत्व को लेकर बीजेपी लगातार शिवसेना को निशाना बना रही है. दरअसल सूबे के औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर रखने की मांग लगातार हो रही है. बीजेपी ने भी कहा है कि अगर औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर किया जाता है तो यह सभी को स्वीकार्य है. बीजेपी के हमलों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने मास्टरस्ट्रोक खेला है.
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट रखने की वकालत करते हुए विमानन मंत्री को पत्र लिखा है इसकी जानकारी सीएम ऑफिस की तरफ से दी गई है. इससे पहले महाराष्ट्र भाजपा के नेता प्रवीण दरेकर ने शिवसेना से औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर रखने के मसले पर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की थी. दरअसल शिवसेना ने भी दो दशक पहले औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की मांग की थी. यह भी पढ़ें-औरंगाबाद का नाम बदलने पर गिर सकती है उद्धव सरकार: रामदास आठवले
ANI का ट्वीट-
Maharashtra CM Uddhav Thackeray writes to Central Government asking to take a decision on changing the name of Aurangabad Airport to Chhatrapati Sambhaji Maharaj Airport: Maharashtra Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) January 6, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र में मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने भी एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर औरंगाबाद का नाम बदला गया तो राज्य की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार गिर सकती है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि राज्य में जल्द ही बीजेपी के साथ उनकी पार्टी सरकार बनाएगी.