मुंबई, 4 जनवरी: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार की ओर से औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की तैयारी पर मचे घमासान के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि औरंगाबाद का नाम बदलने पर महाराष्ट्र की शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा गठबंधन की सरकार गिर सकती है. महाराष्ट्र के शहर औरंगाबाद का नाम बादल कर संभाजीनगर करने की शिवसेना की कोशिशों का कांग्रेस ने भी विरोध किया है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कहा कि राज्य में जल्द ही भाजपा के साथ उनकी पार्टी की सरकार बनेगी. आठवले ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे सरकार को औरंगाबाद का नाम बदलने के विवाद में न पड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलने की कोशिशों का उनकी पार्टी विरोध करती है.
आठवले ने उम्मीद जताई कि राज्य में जल्द ही भाजपा-आरपीआई की सरकार बनेगी. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2022 में होने वाले बीएमसी चुनाव में भाजपा और आरपीआई गठबंधन की जीत होगी. मेयर भाजपा से बनेगा.