महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

महाराष्ट्र के मंत्री और मुंबई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता असलम शेख का कोविड -19 परीक्षण पॉजिटिव आया है. 47 वर्षीय शेख, मलाड पश्चिम से तीन बार से विधायक हैं. मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री होने के अलावा उनके पास कपड़ा, मछली पालन और बंदरगाह जैसे विभाग भी हैं. एनसीपी के धनंजय मुंडे भी कोरोना संक्रमित हुए थे.

कांग्रेस नेता असलम शेख (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 20 जुलाई: महाराष्ट्र के मंत्री और मुंबई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता असलम शेख (Aslam Shaikh) का कोविड -19 परीक्षण पॉजिटिव आया है. 47 वर्षीय शेख, मलाड पश्चिम से तीन बार से विधायक हैं. मुंबई (Mumbai) शहर के संरक्षक मंत्री होने के अलावा उनके पास कपड़ा, मछली पालन और बंदरगाह जैसे विभाग भी हैं. शेख ने सुबह एक ट्वीट में कहा, "आपको यह सूचित करना है कि मेरा कोविड -19 (Covid-19) का परीक्षण पॉजिटिव आया है. वर्तमान में मुझमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं और मैं आइसोलेशन में रह रहा हूं."

उन्होंने एहतियात के तौर पर उन लोगों से भी परीक्षण करवाने का आग्रह किया है जो पिछले दिनों उनके निकट संपर्क में आए. उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने राज्य के लोगों की सेवा के लिए घर से काम करना जारी रखूंगा." पिछल्ले 2 महीनों में शेख कोरोना संक्रमित होने वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रालय के चौथे कैबिनेट सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान पुलिस ने भेजा समन

इससे पहले अप्रैल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जितेंद्र अवध, उसके बाद कांग्रेस के अशोक चव्हाण और एनसीपी के धनंजय मुंडे भी कोरोना संक्रमित हुए थे.

Share Now

\